CBI recovers property documents worth crores belonging to AAP's Satyendar Jain. The CBI, while searching a private safe in an unrelated case, recovered property and investments documents worth crores, cheque books allegedly belonging to Delhi minister Satyendar Jain. Jain is already facing corruption and money laundering charges in atleast three cases. Jain is also under CBI scanner in two other cases - one related to appointment of his daughter Soumya Jain as adviser in Delhi government's health department and another related to appointment of his officer-on-special duty (OSD) - Dr Nikunj Aggarwal.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है... अब एक बार फिर से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.. दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर ऋषि राज के लॉकर की जांच में सत्येंद्र जैन की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है.सीबीआई ने सीबीआई ने डॉक्टर ऋषि राज के घर से 41 चेक बुक और तीन संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिसमें से कई में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी के नाम लिखा हुआ है.